चमोली।चमोली जनपद के नंदानगर में नंदानगर -थराली मोटरमार्ग पर बाँजबगड़ इण्टर कॉलेज के पास एक टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वाहन में सवार पाँच लोग घायल हो गये,जबकि एक की हॉयर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।बाक़ी घायलों को सीएचसी नंदानगर में प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।
स्थानीय लोगो का कहना हैं कि सीएचसी नंदानगर से अगर घायल बीरेन्द्र को एम्बुलेंस मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी,क्योंकि वीरेंद्र को साँस लेने में दिक्क्त आ रही थी,परिजनों ने आरोप लगाया कि 108 एंबुलेंस के लिए भी फ़ोन लगाने पर भी उन्होंने दो घंटों का समय लगने की बात कही,जिसके बाद मरीज़ की जान बचाने के लिए परिजन प्राइवेट गाड़ी से ही ज़िला अस्पताल गोपेश्वर के लिए निकले,नंदप्रयाग के पास भी बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण देरी हुई,जिसके बाद प्राइवेट गाड़ी से ही घायल को उपज़िला अस्पताल कर्णप्रयाग ले जाया गया,जहां डाक्टरों के द्वारा वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ थाना नंदानगर घाट क्षेत्र मे बांजबगड़ इंटर कॉलेज के पास वाहन संख्या UK-11-TA-1816 (बुलेरो) वाहन सड़क से अचानक अनियत्रिंत होकर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गये,घायलो को पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से से सीएचसी नंदानगर में भर्ती करवाया गया,जिनमें से एक घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुये डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर के लिए रैफ़र कर दिया।बताया जा रहा हैं कि गंभीर रूप से घायल वीरू पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम घूनी उम्र 37 वर्ष की रास्ते में ही मौत हो गई,उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग पहुँचने पर डाक्टरों ने उक्त को मृत घोषित कर दिया।