चमोली जिला सहकारी बैंक का 56 वां वार्षिक अधिवेशन

1000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय करने वाले बैंकों में शामिल.

उत्तराखंड में पहले स्थान पर है चमोली जिला सहकारी बैंक

बैंक की 476 से अधिक सदस्याे ने किया प्रतिभाग

बैंक को हुआ 22 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ

काश्तकारों व सदस्यों को सम्मनित किया गया

चमोली- चमोली जिला सहकारी बैंक की 56 वी वार्षिक आम सभा की बैठक में कहां गया कि
चालू वित्तीय बर्ष मे बैंक को 22 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ हुआ है l साथ ही चमोली जिला सहकारी बैंक उत्तराखंड में पहले नंबर पर है l यही नही बैंक एक हजार करोड़ से अधिक के ब्यवसाय वाले बैंकों मे शामिल हो गया है l बैठक में बैंक के 476 से अधिक सदस्य द्वारा प्रतिभाग किया गया l बैंक द्वारा किसानो की आय को दुगना करने के लिए विगत तीन बर्षों मे दीन दयाल योजना के तहत जीरों प्रतिशत ब्याज पर बांटा है l
बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने अधिवेशन मे बैंक की बार्षिक रिपोर्ट रखते हुए कहा कि बैंक की निजी पूंजी वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 5.76 करोड़ रहा। बैंक का 2021-22 मे कुल व्यवसाय 1383.87 करोड़ था l जो वर्ष 2022 – 23 में बढ़कर 1507.46 करोड़ हो गया है। बैंक इस समय 22 करोड़ से अधिक के शुद्ध लाभ पर चल रहा है l अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में बैंक के मुख्य शाखा गोपेश्वर सहित सभी बड़ी शाखाओ मे एटीएम स्थापित किए गए है l बैंक की 22 शाखाओं में माईक्रों एटीएम मशीन स्थापित कर दी गई है। बैंक द्वारा मोबाईल एटीएम वैन के माध्यम से जिले के दुरूस्थ क्षेत्रों में लोगों को सेवा दी जा रही है। कहां कि बैंक द्वारा दीन दयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लघु,सीमान्त,गरीब परिवार के हजारों सदस्याे को कृषि कार्य हेतु अल्पकालीन ऋण दिया जा रहा है l तीन साल मे दीन दयाल योजना के तहत काश्तकारों को लोन जीरों प्रतिशत ब्याज पर दिया गया l
इस से पूर्व बीजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने द्वीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारभ किया l इस अवसर उन्होंने बैंक के सदस्यों,
कर्मचारियो को बैंक के मुनाफे के लिए बधाई दी l कहा कि बैंक द्वारा काश्तकारों को दीन दयाल योजना से जो लोन बिना ब्याज के दिया है l उस से उन्हे काफी फायदा हुआ है l अधिवेशन मे काश्तकारों व सदस्यों को भी सम्मनित किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here