देहरादून
देहरादून में बाइक चलाती महिला द्वारा डांस करते वाहन चलाना पड़ा महंगा
सोशल मीडिया पर रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली थानों रोड पर डांस करती मोटरसाइकिल चला रही महिला का वीडियो प्रसारित
पुलिस को भनक लगते ही सोशल मीडिया सैल को त्वरित कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश
सोशल मीडिया सैल द्वारा उक्त वाहन स्वामी का नाम पता तस्दीक कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत तत्काल किया गया चालान
यातायात पुलिस विगत वर्ष से ऐसे वाहनों के विरुद्ध लगातार कर रही है कार्यवाही
दुपहिया वाहन चालकों से लगातार की जा रही है अपील अपने जीवन को इस प्रकार की वीडियो/रील्स बनाए जाने के चक्कर में ना डालें जोखिम में https://youtube.com/shorts/qgCXj1VFgzE?feature=share