आगरखाल कुसरेला मोटर मार्ग आल्टो कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत ।
नरेंद्र नगर तहसील के ग्राम सलडोगी के पास हुई कार दुर्घटना ग्रस्त ।
टिहरी ।। टिहरी जनपद में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बता दें कि टिहरी के तहसील नरेंद्रनगर आगरखाल कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के पास एक आल्टोकार खाई में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान 3 व्यक्ति सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।