देहरादून 7 सितम्बर, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मगंलवार को मसंदावाला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया ।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मसंदावाला में भारी बारिश के कारण सड़क व घरों में मलबा भर जाने के कारण ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र मलबा साफ करवाने व निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। मसंदावाला में सड़क पर स्थानीय निवासी द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने व सड़क निर्माण के निर्देश दिए। वहीं बाजावाला में स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि फॉरेस्ट रिसर्च संस्थान ने मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है। कैबिनेट मंत्री ने उप जिलाधिकारी को मामले का संज्ञान लेकर जल्द करवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मौके पर उप जिलाअधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार दयानंद, उप प्रभागीय वनक्षेत्राधिकारी एल.एस पंवार, मालसी वनक्षेत्राधिकारी सुमन, रेंजर श्याम सिंह नेगी, कैंट प्रभारी निरीक्षक सुनील नेगी, प्रधान लव कुमार तमंग, वॉर्ड मेंबर गिरीश उनियाल आदि उपस्थित रहे।