Breaking: अब गैरसैंण नहीं देहरादून विधानसभा में होगा बजट सत्र

0
3419

breaking-now-the-budget-session-will-be-held-in-dehradun-assembly-not-gairsain

पंचम विधानसभा के होने वाले द्वितीय विधानसभा सत्र को लेकर उत्तराखंड शासन ने कार्यक्रम जारी कर दी है। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार अब गैरसैंण में बजट सत्र ना होकर देहरादून स्थित विधानसभा भवन में बजट सत्र आहूत होगा। दरअसल, शासन की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को देहरादून में बजट सत्र आहूत किया जाएगा।

इस संबंध में प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार उत्तराखंड राज्य की पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र 14 जून को आहूत होगा और यह बजट सत्र देहरादून विधानसभा भवन में 20 जून तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here