रुद्रप्रयाग, ।।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी के गठन के फलस्वरूप आज जिलाध्यक्ष महावीर पंवार के साथ समस्त कार्यकारिणी ने जिला कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना हवन के साथ किया कार्यभार ग्रहण ।
आज जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिरेंद्र बिष्ट की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया कार्यभार ग्रहण और समस्त कार्यकारिणी के साथ जिला संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले दिशानिर्देशों का पालन करने का लिया संकल्प ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता बिरेंद्र बिष्ट जी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में सरकार अविष्मरणीय कार्य कर रही है जिनको आम जन तक पहुंचाना संगठन का दायित्व है ।
उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो अंतिम पायदान पर मौजूद कार्यकर्ता की चिंता करती है। संगठन में स्थान पाने वाले कार्यकर्ताओं के अलावा संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए ।पूर्व जिलाध्यक्ष एवम पौड़ी जिला प्रभारी विजय कप्रवान ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन की रितिनिति पर फोकस करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा । उन्होंने कहा कि जिन्हे जिले में जिम्मेदारी दी गई है उन्हे अपनी महत्व पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए।इस अवसर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि जिले के संगठन में एक एक कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और जिले के हर वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व पदाधिकारी , निर्वाचित जनप्रतिनिधियो का सहयोग लिया जाता रहेगा,उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो भरोसा किया है उस पर वो खरा उतरेंगे और प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच हर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता के माध्यम से पहुंचाएंगे।
इससे पूर्व विधिवत हवन के साथ पूजा अर्चना की गई । नव नियुक्त पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत, विजयलक्ष्मी पंवार, सुरेंद्र जोशी,संपूर्णा नंद सेमवाल,अरुण चमोली,जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली,जिला मंत्री ओम प्रकाश बहुगुणा,गुलाबी देवी, कोषाध्यक्ष कुलबीर रावत,कार्यालय प्रभारी सुनील नौटियाल मौजूद थे।