पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा यूएनओ में पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर देशभर में सियासत गरमा गई है जिसको लेकर भाजपा देशव्यापी हड़ताल के लिए सड़कों पर उतर आई है इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में भी बीजेपी ने बिलावल भुट्टो के बयान के विरोध में आक्रोश रैली निकाली है आपको मालूम हो कि पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से की थी जिसके विरोध में भाजपा से जुड़े तमाम दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओ ने बीजेपी महानगर कार्यालय से घंटाघर चौक तक आक्रोश रैली निकाली।

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बिलावल भुट्टो के मुर्दाबाद के ज़ोरदार नारे भी लगाए साथ ही बिलावल भुट्टो से माफी मांगने की भी मांग की है। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में यह आक्रोश रैली निकाली गई, इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की पाकिस्तान अपनी हदे पार कर रहा है,

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए इसके अलावा नेहा जोशी,सुनील उनियाल गामा ने भी बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान पर खासा तंज़ कसा है।वही बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा की आतंकवाद की जननी पाकिस्तान जो दिवालिया देश है उसके विदेश मंत्री ने अपनी दिवालिया मानसिकता का परिचय भी दिया है साथ ही भाजपा से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी खासा आक्रोश व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here