रुद्रप्रयाग जिलापंचायत अध्यक्ष की सीट पर भाजपा का एक बार फिर से कब्जा ।
18 मतों में से 11 मत भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह के पक्ष में ।
विपक्षी प्रत्याशी ज्योति देवी को मिले 6 मत ।
एक सदस्य ने नही किया अपने मत का प्रयोग ।
5 मतों के अंतराल से भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह विजयी घोषित ।
रुद्रप्रयाग जिलापंचायत अध्यक्ष के शाह मात के खेल में अमरदेई शाह ने एक फिर से मारी बाजी ।
लोकतंत्र में चुनावी प्रकिया में कब क्या हो जाय किसी को पता नही ।राजनीति में कोई भी स्थिर नही कब दोस्त दुश्मन बन जाय कब दुश्मन दोस्त बन जाए किसी को पता नही होता है ।यही कुछ हुआ रुद्रप्रयाग जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर ।चार माह पहले 14 सदस्य पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये और अध्यक्ष को अपने पद से त्याग पत्र देना पड़ा ।आज उन्ही सदस्यों में से कुछ सदस्यों ने प्रस्तावक व मत देख कर पुन अध्यक्ष बना दिया ।
जिला पंचायत रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा की अमरदेई शाह दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुई। उन्होंने 5 मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 11 मत मिले जबकि विपक्षी प्रत्याशी को कुल 6 मत मिले। इस चुनाव प्रक्रिया में एक सदस्य ने मतदान में भाग नहीं लिया। निर्वाचित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला और एक दूसरे को बधाई दी।