देहरादून।
करंट लगने से चमोली में दर्दनाक हादसे से 6 घायलों में से दो की स्थिति गंभीर
घायलों का एम्स के ट्रामा वार्ड में चल रहा उपचार
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने घायलों से की मुलाकात कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ,थराली विधायक गोपाल राम भी मिले घायलों से
6 घायलों में से जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील की हालत गंभीर
करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसने के कारण बाएं हाथ और बाएं पैर की मांसपेशियों पूरी तरह जल गई
जान बचाने के लिए बाया हाथ और दाया पैर काटना पड़ा
सुशील के सिर में चोट लगने के कारण अभी भी नही आये पूरी तरह से होश में