बड़ी ख़बर: औली में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

0
571

जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट । हिम क्रीड़ा केंद्र औली के नजदीक आइस स्केटिंग रिंक के आसपास एक अज्ञात शव मिला है।शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय लोगों को टावर नंबर5 व आइस सकेटिंग रिंक के पास एक शव दिखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली जोशीमठ के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, कुछ लोगों से जानकारी भी लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका।

वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय प्रकाश ने बताया कि शव नेपाली मूल के व्यक्ति का लग रहा है,जिसकी उम्र करीब 40वर्ष की होगी। और उसके दाहिने हाथ पर सीमा गुदा हुआ है।विस्तृत जांच की जा रही है। इससे पूर्व भी इस वर्ष ही नए साल का जश्न मनाने औली पहुंचे दो पर्यटकों के गौरसों बुग्याल में शव मिले थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here