उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। इंदिरा हृदयेश एक बैठक में शामिल होने दिल्ली गईं थीं।
रविवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनकी मौत से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कुछ दिनों पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना की जंग जीतकर आई थी। उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी। उनके बेटे सुमित हृदयेश दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं।