102 प्रवक्ताओं के वेतन में बढ़ोत्तरी
विज्ञप्ति / चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश
शासनादेश संख्या-150/ XXIV – नवसृजित / 2019-09(04)/20/ दिनांक 06.09.2019 में उल्लिखित प्राविधानुसार गठित समिति की संस्तुति के आधार पर निम्नांकित प्रवक्ताओं को उनके द्वारा प्रवक्ता चेतनकम अविरल 10 वर्षों की सन्तोषजनक सेवा पूर्ण करने पर निम्न तालिकानुसार उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ-05 में उल्लिखित तिथि से (वेतन बैन्ड 15600-39100 ग्रेड वेतन 5400 पुनरीक्षित वेतनमान 56100- 177500 वेतन मैट्रिक्स में विद्यमान लेवल-10) चयन वेतनमान स्वीकृत किया जाता है।