बड़ी ख़बर: लालकुआं कोतवाली पहुंचे आधा दर्जन क्षेत्रवासी! सौंपी तहरीर

0
805

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट – लालकुआ कोतवाली निकटवर्ती क्षेत्र पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश जोशी के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन क्षेत्रवासी लालकुआं कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए लगभग एक माह पूर्व जंगल एवं आबादी के बीच एक किलोमीटर लंबी सोलर फेंसिंग के लिए लगाई गई बैटरी एवं स्टेबलाइजर की चोरी के खुलासे की मांग की है।

इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने कहा कि सोलर फेंसिंग की वजह से आबादी वाले क्षेत्र में जंगली जानवरों का आवागमन लगभग बंद हो गया था मगर बैटरी एवं स्टेबलाइजर चोरी होने के बाद से आबादी वाले क्षेत्र में फिर से जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है जिससे ग्रामीणों की फसल का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है ऐसे में सभी ग्रामीण पुलिस से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द स्टेबलाइजर एवं बैटरी का खुलासा कर सामान बरामद करें ताकि सोलर फैंसिंग की व्यवस्था सुचारू हो सके और ग्रामीणों को जंगली जानवरों के आतंक से निजात मिल सके।

इधर स्थानीय किसान नन्दन बल्लभ भट्ट ने बताया कि एक तो किसान पहले से ही जंगली जनवरों से परेशान हैं और बढ़ती चोरी कि घटनाओं ने किसानों को और परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जंगली जानवरो के बचाव के लिए खेतों में सोलर फेंसिंग लाइट लगाई गई थी जिसकी बैटरी और स्टेबलाइजर चोरों ने चोरी कर ली जिसके चलते जंगली जानवर फिर दोबारा गांव की तरफ आने लगे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करतें हुए कहा कि जल्द से जल्द चोरी हुई बैट्रियां और सामान बरामद किया जाए ताकि जंगली जानवरों से खेतों को बचाया जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here