रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लगातार प्रकृति के रौद्र रूप से नुकसान के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं
आज सुबह 8 बजे के लगभग रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय मार्ग फाटा से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित रामपुर में 32 कमरों का बहुमंजिला भवन पल भर में ही मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गया ।सड़क के ऊपरी साइड पर लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते बहुमंजिला भवन जमीदोह हो गया ।गरिमत रही कि इस समय केदारनाथ यात्रा का पिक सीजन नही है नही तो एक बार फिर बड़ी दुर्घटना सामने होती।
ऊपर से खिसक रही जमीन का आभास देख कर होटल स्वामी के द्वारा पहले ही कमरों को खाली करवाया गया था ।जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी है । भलेही भवन स्वामी को करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ हो लेकिन बड़ी जन हानि होने से भी बच गयी है ।
केदारघाटी के न्यालसू रामपुर में राजपाल सिंह रावत का 35 साल पुराना न्यूज केदार टूरिस्ट लाॅज एवं होटल देखते ही देखते जमीजोंद हो गया। इसके लिए होटल स्वामी ने एनएच को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इस घटना के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया।पूर्व प्रधान विक्रम सिंह रावत ने बताया कि घाटी में लगातार हो रही बारिश से कई जगह भू धंसाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। रामपुर न्यालसू में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा यह होटल समूचा टूट गया है। यात्रा मार्ग पर भीड़ न होने के कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई है। हलांकि इस घटना में होटल मालिक राजपाल सिंह का बड़ा भारी नुकसान हुआ है।