रुद्रप्रयाग ।।जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत निरवाली धारकोट में आज भेषज विकास इकाई ,उद्यान विभाग उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के द्वारा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता भंडारी के हाथों 4,000 बड़ी इलायची के पौधे कृषकों को निशुल्क वितरित किए गए।

उत्तराखंड सरकार उद्यान विभाग की और से निशुल्क बीज पौध वितरण योजना के अंतर्गत भेषज विकास इकाई एवं जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग के द्वारा आज उक्त ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के प्रगतिशील किसानों को 4,000 बड़ी इलायची के पौधे 50 नाली भूमि पर बड़ी इलायची कृशिकरण हेतु निशुल्क वितरित किए गए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता भंडारी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संघ के सचिव श्री वाचस्पति सेमवाल, प्रगतिशील बड़ी इलायची के उत्पादक श्री जयप्रकाश सेमवाल,भेषज विकास इकाई के समंवक श्री चंद्रवीर सिंह एवं इकाई से ही ग्राम पंचायत के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे । किसानों द्वारा पौध प्राप्ति से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी एवं अन्य आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उत्तराखंड सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों का निशुल्क पौध वितरण हेतु आभार व्यक्त करते हुए बड़ी इलायची कृषि करण का आश्वासन दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here