चमोली- ।।
उत्तराखंड में गर्मी का सीजन शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है। जहां एक तरफ जंगलों में आग धधक रही है वहीं कई जगहों पर आग लगने की अन्य घटनाएं भी प्रकाश में आई हैं। वहीं अब…उत्तराखंड में चमोली के सोनला में बदरीनाथ हाईवे के पास मंगलवार को भेल के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई है। गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही चमोली पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं।
चमोली की सभी फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हैं।रुद्रप्रयाग से भी वाहन मंगाया गया है। साथ ही जल संस्थान के टैंकर भी लगे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि अभी फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।