कोटद्वार-उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में शुक्रवार से सेना की नई अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई.अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला था।वह धीरे धीरे रोष में बदलता जा रहा है।भर्ती में आये युवाओ में बहुत ज्यादा रोष देखने को मिल रहा है।आर्मी भर्ती पर लोगों को भरोसा रहता है।यहाँ सारी प्रक्रिया पारदर्शिता से की जाती हैं।
लेकिन इस बार मीडिया को भर्ती से दूर रखने की वजह से आर्मी भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं।कैंम्प में चल रही गतिविधियों की सही जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता तक नहीं पहुंच रही है।
भर्ती कैम्प के अंदर कवरेज करने से रोक जा रहा है ताकि मीडिया सच न दिखा सके।भर्ती में आये युवाओं से बात की गई तो उन्होंने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि इसे पहले दो बार भर्ती मार चुका हूँ लेकिन इस बार मुझे हाइट की वजह से बाहर निकाल दिया गया है।एक बार मे 300-400 बच्चो को दौड़ाया जा रहा है,और उनमे से मात्र 9 से 15 बच्चो को ही लिया जा रहा है.साथ ही कहा कि यह योजना ज्यादा कारगर साबित नही होगी इस योजना से काफी युवा बेरोजगार होंगे. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।