₹28.27 लाख की लागत से होगा 1किमी सड़क का निर्माण।
17 वर्षों बाद मिली ग्रामीणों को सड़क की सौगात।
विकासखंड जखोली के अंतर्गत भरदार पट्टी में नौली गांव के लिए तिलवाडा-सौराख़ाल मोटर मार्ग पर नौली बैंड से नौली गांव के लिए सड़क निर्माण का भूमिपूजन एव शिलान्यास विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा किया गया। राज्य योजना के तहत ₹28.27 लाख की लागत से 1 किमी सड़क निर्मित किया जाएगी। ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे थे। लगभग 17 वर्षों बाद सड़क की मांग पूरी हुई। पहले सड़क जिला योजना के तहत स्वीकृत थी। धनराशि के अभाव में एव वन स्वीकृति न मिलने के चलते समय सड़क का निर्माण नही हो पाया था। वही स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा इसके लिए प्रयास किये गए और वन स्वीकृति मिलने के उपरांत उन्होंने सड़क निर्माण के लिए राज्य योजना से धन स्वीकृत कराया। जिसके उपरांत सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सका। वही सड़क का शुभारंभ होने पर स्थानीय जनता द्वारा फूल मालाओं ओर ढोल नगाड़ों के साथ विधायक भरत सिंह चौधरी का स्वागत करते हुए उनका एव सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही सड़क उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क निर्माण के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा जो लंबे समय से सड़क मांग थी वो पूरी हुई है। सड़क निर्माण से अब सभी को फायदा मिलेगा और जल्द गांव सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा। वही भरदार क्षेत्र में सड़क शिक्षा, पेयजल के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी से उन्होंने जनता को अवगत कराया। साथ ही आने वाले लोकसभा में भाजपा को अपना समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री वाचस्पति सेमवाल जिला पंचायत सदस्य श्री भारत भूषण भट्ट मण्डल अध्यक्ष श्री जय प्रकाश सेमवाल, श्री अमित रावत , श्री कुलवीर रावत मोहन चौहान, कलम सिंह रावत, भूपेंद्र भण्डारी शशि नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here