रुद्रप्रयाग । पहाड़ो में जंगली जानवरो की हमले नही रुक पा रहे है आये दिन भालू व गुलदारों के आतंक के मामले सामने आ रहे ।
विकासखण्ड जखोली के ग्राम धारकुंडी में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर लहुलुहान किया है । 55 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी घुसेन सिंह हमेशा की तरह मंगवार सुबह भी चारापति के लिए गांव के नजदीक जंगल मे गई हुई थी ।अचानक से भालू ने उस पर हमला कर घायल कर दिया।महिला की चीख पुकार सुनकर अन्य महिलाओं ने भालू को खदेड़ने में कायम हुई ,लेकिन तब तक भालू महिला को लहूलुहान कर चुका था।ग्रामीणों के द्वारा भालू के हमले की सूचना वन विभाग के दक्षिणी रेंज जखोली को दी गई ।वन विभाग द्वारा तत्काल घटना स्थल के लिए निकले।वन विभाग अपने साथ एबुलेंस लेकर ग्राम धारकुंडी पहुंचे जंहा 55 वर्षीय चेहरे,पीठ के पीछे भालू के काट कर गहरे घाव बनाये हुए है और महिला का पूरा शरीर खून से लतपत हुआ है महिला का प्राथमिक उपचार जखोली के बाद जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में किया जा रहा है जंहा घायल महिला की स्थिति गम्भीर बनी हुई है