थम रहा जंगली जानवरों का हमला ,भटवाड़ी की दो महिला पर भालू ने किया हमला ।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।
रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के ग्राम पंचायत भटवाड़ी सिलगढ़ की दो महिलाओं पर भालू ने दोपर 2 बजे के लगभग घर के पास ही खेतो में काम करने गयी रेखा देवी पत्नी प्रमोद भट्ट व सरोजनी देवी पत्नी पंकज भट्ट के ऊपर हमला कर दिया ।आस पास के अन्य लोगो के द्वारा हल्ला करने के बाद भालू से बड़ी मशक्कत करने के बाद दोनों महिलाओ को बचाया गया ।घटना की जानकारी जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता व ललूड़ी क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी को लगी तो उन्होंने उतरी रेंज मयाली को भालू के
हमले की जानकारी दीई।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर दोनों घायल महिलाओ को प्राथमिक उपचार के लिये जखोली ले आई ।जंहा डॉक्टरों के द्वारा घायल महिलाओ को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर किया गया ।जिसमें एक महिला की हालात गम्भीर बनी हुई हैं ।