बजट सत्र से पूर्व CM ने की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, प्रतिपक्ष से शिष्टाचार भेंट

0
234

देहरादून -:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल भी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने कहा कि सदन के सुचारू संचालन और गुणवत्तापूर्ण और संक्षिप्त चर्चा के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन में जनहित और विकास से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए खंडूरी ने कहा कि वह सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को समान अवसर प्रदान करेंगी। स्पीकर ने कहा कि लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत किया जाना चाहिए. अध्यक्ष ने कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखने और चर्चाओं के स्तर को बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए।

खंडूरी ने यह भी कहा कि प्रवेश द्वार पर सैनिटाइज़र रखा जाना चाहिए और सभी को मास्क पहनना चाहिए। यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जो सदन के नेता भी हैं, चंपावत उपचुनाव में अपनी प्रचंड जीत के बाद नए जोश के साथ विधानसभा में प्रवेश करेंगे। बजट पेश करने और उस पर चर्चा के अलावा धामी सरकार कुछ अहम विधेयकों को सदन में पेश कर सकती है. विपक्षी कांग्रेस से बेरोजगारी, बढ़ती कीमतों और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here