विधायक भरत चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया दूसरे दिवस पर मेले का शुभारंभ।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने बधानीताल में विधायक निधि 5 लाख की लागत से मेला परिसर में शैड निर्माण का किया लोकार्पण।
लोक गायिका वीरेंद्र राजपूत व अंजली खरे गानों पर जमकर थिरके लोग।
बधानीताल में दो दिवसीय सांस्कृतिक पर्यटन एवं वैशाखी मेले 2 दिवसीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेले का आयोजन किया गया। समापन दिवस के अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर उन्होंने विधायक निधि 5 लाख की लागत से कला मंच एव शैड लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि इसके निर्माण से धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बरसात में जो दिक्कत होती वो नही होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जो सबसे बड़ी मांग थी, बरसीर-बधानिताल सड़क डामरीकरण का 26 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य गतिमान है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 में विकासखंड जखोली में 50 सड़कें स्वीकृत हुई है,जिन पर आने वाले समय मे शीघ्र शुरू होगा। इसके साथ ही बधानिताल को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा। इसके लिए 1.5 करोड़ की डीपीआर शासन में भेजी गई है। धनराशि स्वीकृत होने पर इसमें इसका कायाकल्प होगा। इस मौके पर उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के 3 सालों में शिक्षा, सड़क, संचार सहित अन्य क्षेत्रों में किये गए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखा। मेले के सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।वही कार्यक्रम में मेले के अध्यक्ष श्री मोर सिंह धीरवान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही मेले में लोक गायिक वीरेंद्र फल्या खोला की बिंद्रा,रामदेई राजपूत द्वारा कॉलेज की छोरी, अंजली खरे द्वारा मैं धारा कु पानी वालो तू देहरादून रहन वाली मन लगी मेरु पिंगली साड़ी मा ने अपने गानों व जागर, सहित अन्य गानों की प्रस्तुति दी। जिन पर स्थानीय लोग जम कर थिरके। इस मौके प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री वाचस्पति सेमवाल, महावीर पंवार, मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री मेहरबान रावत, कुलेन्द्र राणा, सम्पूर्णनन्द सेमवाल, ओमप्रकाश बहगुणा भूपेंद्र भण्डारी, नरेंद्र रौथाण, संजय राणा सजंयपाल नेगी,सरबीर मेंगवाल , अनिल सेमवाल सहित लोग उपस्थित रहे।