बरसात की रात्रि ग्रामीणों पर भारी।

0
252

रुद्रप्रयाग – मानसून की बारिस उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में तबाही मचाती नजर आ रही है ।रुद्रप्रयाग में दो दिनों से अलग अलग क्षेत्रो में भूस्खलन व बादल फटने की घटनाये सामने आ रही है ।कल रात्रि ग्राम छिनका में दो परिवारों के घरों में रात्रि करीब 1.00 बजे बादल फटने से आया मलवा घरों में घुस गया है जिससे उनके घरेलू सामान भी मलवे में दब गया ।ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर दूसरे के घरों में शरण लेने को मजबूर हो रखे है ।जैसे ही लोगो ने प्रशासन को बादल फटने की जानकारी प्रशासन को दी तो आपदा प्रबंधन विभाग व तहसील प्रशासन मोके पर पहुंचे।आपदा प्रभावित लोगों केे  नुकसान का आंकलन कर प्रभावित परिवारों को नियमानुसार अहेतुक राशि के चेक वितरित किये गए है ।

बादल फटने से 21 लोगो की फसल नष्ठ हुई है जिसका आंकलन राजस्व विभाग द्वारा कराया जा रहा है ।ताकि लोगो को क्षतिपूर्ति का मुआवजा मिल सके ।साथ ही   सिंचाई ,लघु सिंचाई योजना ,


पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई व नलकूप की नहर का आंकलन कर जिलाप्रशासन को दिया जा रहा  है ।


वहीं ग्राम महड जगगी काणडई  में कल रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने के कारण 01 भैंस वह 02 बकरी मर गयी है वह 02 घोड़ों की आंख की रोशनी चली गयी है lआपदा प्रभावित गांवों में जाकर प्रशासन ने  आपदा से हुए नुकसान का आंकलन किया ताकि ग्रामीणों को सरकार द्वारा राहत राशि दी जा सके ।इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग ,रुद्रप्रयाग तहसीलदार रुद्रप्रयाग मौके पर पहुंच कर संपूर्ण क्षति का जायजा लेकर राहत सामग्री को बांटा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here