रामनगर के टेड़ा बरसाती नाले में बही बस सभी यात्री सुरक्षित
– रामनगर उत्तराख- शुक्रवार को हुई अचानक तेज बारिश के बाद रामनगर के आसपास के सभी बरसाती नाले पूरी तरह उफान पर हैं कई बरसाती नालों में जहां एक ओर दोनों तरफ वाहन फस गए तो वहीं शुक्रवार की दोपहर रामनगर से यात्रियों को लेकर डॉन परेवा जा रही बस रामनगर के तिलमठ महादेव मंदिर के समीप स्थित बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव के चलते बह गई, बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार के बाद मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया ।घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है, घटना के संबंध में तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बस में 27 यात्री सवार थे तथा सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।