चमोली- बद्रीनाथ विधानसभा उप निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार, 14 जून,2024 से शुरू हो गई है। नामांकन का समय सुबह 11ः00 बजे से सायं 3ः00 बजे तक रखा गया है। नाम निर्देश की अंतिम तिथि 21 जून,2024 निर्धारित है। जबकि 24 जून 2024 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा और 26 जून,2024 तक नाम वापसी हो सकती है। विधानसभा उप चुनाव के लिए 10 जुलाई 2024 को मतदान और 13 जुलाई 2024 को मतगणना होगी। नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित रिटर्निंग अधिकारी 04-बद्रीनाथ के कार्यालय से किया जा रहा है।

विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ से पहले दिन की समाप्ति तक तीन नामांकन प्रपत्र लिए गए। जिसमें सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलवर सिंह फर्स्वाण और निर्दलीय उम्मीदवार सुनील हटवाल शामिल है। पहले दिन की समाप्ति तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here