रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाकरा और सिरोबगड़ के बीच एक कार खाई में गिर गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन तिलवाड़ा से देहरादून जा रही आल्टोकार में तीन लोग सवार थे ।जिसमें वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत ग्राम टाट निवासी कार खड़ी करके बाहर सोच करने निकले थे और उनकी पत्नी मीनाक्षी देवी उम्र 42 साल व सास कमला देवी उम्र 60 वर्ष ग्राम नारायणकोटि निवासी गाड़ी के अंदर ही बैठे हुए थे तभी अनाचक कार न्यूटन होने के कारण 3 सो मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।जिसमे दोनों महिलाओं की मोके पर ही मौत हो गयी ।आपदा प्रबंधन तंत्र व पुलिस के सयुक्त सर्च अभियान के द्वारा दोनों शवों को बोट के माध्यम से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में पोस्टमार्डम किया जा रहा है ।