गौचर:
सोमवार सुबह 3:15 पर गौचर डॉट पुलिया पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरा। घटना की सूचना पर चौकी पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुँचे। मौके पर घायल एक व्यक्ति को तुरन्त सकुशल बाहर निकालकर उपचार के लिए गौचर अस्पताल ले जाया गया। वही चालक ट्रक में फंसा हुआ था जिसे क्रेन तथा अन्य एसडीआरएफ के उपकरणों की मदद से ट्रक से लगभग 2 घंटे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल गौचर में भर्ती किया गया है। ट्रक में घायल व्यक्तियों से जानकारी की गई, तो पता लगा कि वह ऋषिकेश से माल लोड कर पीपल कोटी हेतु जा रहे थे ,रात का समय होने के कारण चालक को नींद की झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है रेस्क्यू टीम मेंउप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर, Asi प्रदीप राणा,हेड कांस्टेबल दीवान सिंह,कांस्टेबल सुशील,कांस्टेबल कमलेश सजवान एसडीआरएफ टीम गौचर मौजूद थे।