बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा में 70 मीटर हाईवे वास आउट ,2 से पांच दिनों के बाद हो सकता मार्ग सुचारू।
Description:देर रात्रि को हुई भारी बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद चमोली की सीमा पर जनपद चमोली क्षेत्रान्तर्गत स्थान कमेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तकरीबन 60 से 70 मीटर पूरी तरह से वॉश आउट हो गया है। जिस कारण से यहॉं पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गयी है। आज प्रातः काल से ही जनपद रुद्रप्रयाग के स्तर से जनपद रुद्रप्रयाग वाले छोर पर खड़े सभी वाहनों को ऐहतियातन हटवा कर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह देकर सम्बन्धितों के गन्तव्य के लिए भिजवा दिया गया है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने स्वयं इस स्थल पर पहुंचकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वार्ता की गयी व अधीनस्थ चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
यहॉं पर मार्ग के खुलने में 2-3 दिनों से अधिक का समय लग सकता है, ऐसे में इस क्षेत्र में वाहनों का अनावश्यक रूप से खड़ा रहना उचित नहीं है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से जनपद में श्रीनगर की ओर से पहुंच रहे वाहन चालकों को इस सम्बन्ध में सूचित भी किया जा रहा है।बद्रीनाथ हाईवे पर बाधित हुए इस मार्ग के विकल्प के रूप में रुद्रप्रयाग से बेलनी पुल होते हुए कलक्ट्रेट से सतेराखाल, दुर्गाधार, चोपता, मोहनखाल, पोखरी होते हुए कर्णप्रयाग या गोपेश्वर की ओर केवल छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त छोटे वाहनों के लिए कुण्ड, ऊखीमठ होते हुए चोपता, मण्डल गोपेश्वर मोटर मार्ग का उपयोग भी किया जा सकता है। अन्य वैकल्पिक मार्ग बीच-बीच में बाधित चल रहे हैं, जिस कारण वाहनों को इन मार्गों से नहीं भेजा जा रहा है।
वर्तमान में हो रही बारिश के चलते इन वैकल्पिक मार्गों के बाधित होने की सम्भावना के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्गों का उपयोग केवल दिन के समय किया जाना उचित है।
।