चमोली (बदरीनाथ)-भारत के सबसे अंतिम गांव माणा में इन दिनों रौनक है ! रोनक का कारण है माणा गांव में 22 वर्षों के बाद घंटाकर्ण महायज्ञ का आयोजन , जिसे होम यज्ञ का नाम दिया गया है, इस यज्ञ में शामिल होने के लिए भोटिया जनजाति के लोग देश के कोने-कोने से माणा गांव पहुंच रहे हैं।
यज्ञ का आयोजन क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि के लिए किया जा रहा है लगभग 22 वर्षों के बाद भव्य यज्ञ का आयोजन भोटिया जनजाति के लोगों ने सामूहिक रूप से कर रहे है लगभग एक लाख मंत्र जाप से इस यज्ञ कुंड में आहुति दी जा रही है जिससे भागवान घंटाकरण को ऊर्जा प्राप्त होगी।