चमोली ब्रेकिंग

चटवापीपल मे 01 मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 02 ब्यक्ति दब गए है जिन्हे jcb से निकाला जा रहा है

जिले में कल रात्रि से लगातार हो रही है बारिश।

कर्णप्रयाग गोचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से चटान टूटने ने से दो लोगों की मौत

बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मालवा जाने से हुआ अवरूद ,बद्रीनाथ की यात्रा कर लौट रहे थे दोनों मोटरसाइकिल सवार।

शनिवार को बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार यात्रियों के ऊपर गलनाउ के पास पहाड़ी से भारी चट्टान गिरने से उसके नीचे दबकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ हाईवे पर गोचर और कर्णप्रयाग के बीच गलनाउ के पास बद्रीनाथ धाम की यात्रा का लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के ऊपर भारी चट्टान गिरने से दबकर मौत हो गई. दोनों मोटरसाइकिल सवार हैदरबाद के निवासी बताये जा रहे हैं। मरने वालों में हैदराबाद निवासी 36 वर्षीय निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण और 50 वर्षीय सत्य नारायणा शामिल है। दोनों शवों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी की सहायता से निकालकर पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्साल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here