बरसाती गदेरा उफनाने से बद्रीनाथ हाइवे लामबगड़ में अवरूद्ध

0
933

गोपेश्वर, 30 जुलाई । चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास अचानक बरसाती नाला उफना गया है। जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सेना के जवान आवागमन कर रहे थे। मार्ग को बंद होते देख भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल दिया और बंद सड़क को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते लामबगड़ में बड़े बड़े गड्ढे हो गये है। जिसमें भारतीय सेना के जवान पत्थर भरने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि बाद में एन एच के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अब मशीन से मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है। चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं जिससे आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here