टॉप। बद्रीनाथ
।। बद्रीनाथ धाम में वीआईपी कल्चर समाप्त करने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों के साथ पंडा पुरोहित, हक हाकुकधारी और व्यापार सभा के लोगो ने गेट नंबर 3 पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। सुबह से बद्रीनाथ धाम में सभी लोग शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बामणी गांव जाने वाले पैदल रास्ते पर वीआईपी दर्शन के लिए एक कार्यालय बनाया गया है। जिससे वहां पर गांव की तरफ जाने वाले लोगों के मार्ग को बंद कर दिया गया है। गांव के लोगों को इस रास्ते से गुजरने नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में सभी ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्थानीय लोगों ने मंदिर समिति पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर समिति के द्वारा बद्रीनाथ धाम में सभी अव्यवस्थाएं की गई है । जिला प्रशासन भी बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले धाम में व्यवस्था बनाने में फैल रहा। जिससे तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने मांग कि है कि vip कल्चर समाप्त कर पिछले साल vip दर्शन कराने वालो के नाम सार्वजनिक किए जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here