बद्रीनाथ धाम के कपाट सूर्यग्रहण सूतक काल के समाप्ति के बाद फिर खुले ।

0
295

पुष्कर नेगी

चमोली।बदरीनाथ धाम के कपाट सूर्यग्रहण सूतक काल के समाप्ति के बाद खुले,

ठीक 5 बजकर 32 मिनट पर खुले बदरीनाथ मन्दिर के कपाट,जोशीमठ के नृसिंह नव दुर्गा मंदिर,वासुदेव मन्दिर, लक्ष्मी नारायण मन्दिर, त्रिपुरा सुंदरी माता मन्दिर के कपाट भी खुले,
विधि विधान पूर्वक मन्दिर की साफ सफाई ओर शुद्धिकरण प्रक्रिया के बाद खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, आज सुबह ब्रह्मा मुहूर्त में प्रातः 4 बजकर 15 मिनट पर ग्रहण सूतक काल शुरू होने पर बन्द हो गए थे बदरीनाथ धाम सहित अन्य मंदिरों के कपाट,

सिंह द्वार पर जय बदरी विशाल के उद्घोष के बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए बद्रीनाथ मन्दिर के कपाट, तीर्थयात्री तन्मयता के साथ कर रहे है भगवान बदरी विशाल के दर्शन पूजन,
कब क्या हुआ,,,,,,,,
सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर खुले कपाट,
सुबह 3 बजे भगवान बदरी विशाल का अभिषेक प्रारंभ हुआ.
सुबह 4.15 बजे तक अभिषेक पूजा व बालभोग के बाद मंदिर बंद हुआ
शाम 5.32 के बाद मंदिर खुला शुद्धिकरण सफाई की प्रक्रिया के बाद 6.15 बजे के शाम को ग्रहणान्त अभिषेक पूजा हुई
रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर शयन आरती के बाद होंगे नियमित बन्द।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here