बद्रीनाथ धाम में जमकर हुई बर्फवारी मौसम विभाग का अलर्ट हुआ सही साबित ।
बदरीनाथ धाम /पुष्कर सिंह नेगी
बदरीनाथ धाम में मौसम का बदला मिजाज, मौसम विभाग का चमोली जनपद के उच्च हिमालय छेत्र में बर्फबारी का अलर्ट सच साबित हुआ
बदरीपुरी में हो रही बर्फबारी,बद्रीनाथ मंदिर परिसर से लेकर बस स्टैंड तक जमी बर्फ की एक से डेड इंच तक मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है बद्रीनाथ धाम में,आप इन तस्वीरों में देख सकते है ये दुर्लभ नजारे,भू बैकुंठ धाम पूरी तरह बर्फ के आगोश में समाया हुआ है, चारो तरफ सफेद बर्फ ही नजर आ रही है,केसे प्रकृति ब्रह्म मुहूर्त में आसमान से सफेद बर्फ के फाहों से भगवान बदरी विशाल की नगरी को सफेद रंग में रंगती नजर आ रही है,पूरा बद्रीनाथ धाम बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में है।