रुद्रप्रयाग ।वर्षा काल या किसी भी प्रकार की आपदा में सड़क मार्गो के अवरुद्ध होने पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बदरिकेदारनाथ मन्दिर समिति तीर्थ यात्रियों को अपने विश्राम गृहो पर निशुल्क सुविधा देगी ।अब बद्रीनाथ व केदारनाथ आने वाले श्रदालुओ को सड़क बाधित होने पर बीकेटीसी यात्रियो की मद्दत करेगी ।जिसका आदेश आज स्वयम बद्री केदारमन्दिर समिति के अध्यक्ष द्वारा आदेश जारी किया गया है।