श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंची प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन।

0
681

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंची प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ,बदरीनाथ। “मोहरा” “अक्स” तथा “बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह” से स्टारडम की सफलता के शिखर पर पहुंची फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी पुत्री राशी के साथ आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन किये केदारनाथ दर्शन के पश्चात फिल्मअभिनेत्री दोपहर में श्री बदरीनाथ धाम पहुंची।

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन आज मंगलवार को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ राजधानी देहरादून से केदारनाथ धाम पहंची वह बीते सोमवार 6 नवंबर को देर शाम मुंबई से देहरादून आयी।

आज प्रात: केदारनाथ हैलीपेड पहुंचने पर बीकेटीसी तथा केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया। केदारनाथ मंदिर पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री भगवान केदारनाथ जी की रूद्राभिषेक पूजा में शामिल हुई। तत्पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने फिल्म अभिनेत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। फिल्म अभिनेत्री केदारनाथ मंदिर से बाहर आते ही प्रशंसकों से घिर गयी तथा तीर्थयात्रियों ने उनके साथ सेल्फी ली।
उन्होंने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा केदारनाथ धाम के आलौकिक सौंदर्य को देख अविभूत नजर आयी।
श्री केदारनाथ में सभी का धन्यवाद कर फिल्म अभिनेत्री बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ दोपहर में बदरीनाथ धाम पहुंच गयी बदरीनाथ हैलीपेड में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पवांर ने फिल्म अभिनेत्री का स्वागत किया।
अपराह्न को देश के प्रथम सीमांत गांव माणा का भ्रमण करेंगी माणा ग्रामवासियों से मिलेंगी तथा सरस्वती नदी भीमपुल गणेश गुफा, व्यास गुफा का दर्शन भी करेंगी।
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शाम को माणा से बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल होंगी तथा बुद्धवार को प्रात: भगवान बदरीविशाल की वेदपाठ पूजा में सम्मलित होकर मुंबई प्रस्थान करेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here