बदरिकेदार //केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने आज सपरिवार भगवान बदरी-केदार के दर्शन किए उनके साथ मुंबई सांसद मनोज कोटक तथा अन्य विशिष्टजनों ने भी धामों के दर्शन किए।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने अवगत कराया है कि पंचायती राज्य मंत्री कपिल पाटिल आज सुबह 8 बजे देहरादून से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर दर्शन के पश्चात् मंत्री तथा सांसद तीर्थयात्रियों से मिले भोले बाबा का जय घोष भी किया। इस दौरान कई तीर्थयात्रियों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत कर भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसके बाद साढ़े दस बजे पूर्वाह्न राज्यमंत्री कपिल पाटिल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां हैलीपेड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी की तथा मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया। श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात् उनको भगवान बदरी-विशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया। पंचायती राज राज्य मंत्री को श्री बदरीश पंचायत के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि सनातन देवसंस्कृति में पंचायत की व्यवस्था युगों-युगों से विद्यमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here