– केदारनाथ।।केदारनाथ धाम में चल रहा पंडा, पुरोहितों का धरना स्थगित हो गया है। मुख्यमंत्री Dhami ने खुद मोर्चा संभालते हुए तीर्थ पुरोहितों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद धामों में चल रहा विरोध और धरना स्थगित हो गया है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा अब केदारनाथ धाम का कहीं और नहीं होगा .. अगर कोई जबरजस्ती करेगा तो फिर तीर्थ पुरोहित कोर्ट की भी शरण लेंगे ।