रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद के बचणस्यू पट्टी के गहडखाल गांव में घर के आंगन में खेल रही 3 साल की मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला। लोगों की चीख पुकार और हल्ला होने के बाद घर से करीब 100 मीटर आगे गुलदार ने बच्ची को छोड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार गहड़खाल गांव के विनोद लाल की 3 साल की मासूम बच्ची मिस्टी घर के आंगन में अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी की इसी बीच घात लगाए गुलदार ने मिस्टी पर झपटा मार दिया मिस्टी के दोस्त इधर-उधर चिल्लाते हुए भागे। जब गुलदार मिस्टी को वहां से उठा ले गया। आसपास लोगों हल्ला किया जिसके बाद घर से करीब 100 मीटर आगे गुलदार ने मिस्टी को छोड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना सांय साढे 6 बजे की बताई जा रही है।