नानकमत्ता- ।।
उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता में स्थित सिक्खों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कर सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम कि कल दो हमला बड़ों द्वारा सुबह 6:13 पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा तरसेम की हत्या के बाद से जहां नानकमत्ता में भारी पुलिस फोर्स तैनाद है वही इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सिख समुदाय व सामाजिक लोगों का प्रशासन पर भारी दबाव है। जहां डीजीपी द्वारा एसटीएफ के साथ पुलिस की आठ टीमें बनाकर जल्द मामले के खुलासे की बात की जा रही है। वहीं देर रात पुलिस द्वारा इस हत्याकांड पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधमसिंहनगर के नानकमत्ता में बीते रोज फायरिंग में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि, बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर से बृहस्पतिवार को नानकमत्ता में शोक की लहर की लहर दौड़ गई। डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात है।