बाबा केदारनाथ के धाम दर्शनार्थियों की संख्या में हुआ इजाफा।

0
327

बाबा केदारनाथ के धाम दर्शनार्थियों की संख्या में हुआ इजाफा,हर दिन पहुंच रहे पांच से सात हजार के बीच यात्री।

रुद्रप्रयाग-बाबा केदार के दर्शनों के लिए यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है।बरसात सीजन में जहां यात्री दो से ढाई हजार की संख्या में धाम पहुंच रहे थे वहीं अब बरसात के बाद सितंबर माह में हर दिन पांच हजार से सात हजार के बीच यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वहीं अब तक 10 लाख 87 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।
बता दें यात्रा के दूसरे चरण शुरू होतें ही एक बार फिर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दो हजार घोड़ा-खच्चर सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंच चुके हैं और इन दिनों पैदल मार्ग पर केदारनाथ के लिए 2700 घोड़ा-खच्चरों का संचालन हो रहा है। साथ ही डंडी-कंडी से भी काफी संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। श्री केदार धाम होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि यात्रा के आखिरी डेढ़ माह के लिए काफी बुकिंग मिल रही है।साथ ही केदारनाथ तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने बताया कि बरसात सीजन के खत्म होते ही सितंबर माह में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है और श्राद्ध पक्ष में यात्रियों की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण में केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here