रुद्रप्रयाग- ग्यारवें जोतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में मई माह से अगस्त माह तक 10 लाख से अधिक यात्री पहुंच कर नया रिकॉर्ड बना लिया है ।विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के बाबजूद भी देश विदेश के यात्री समुद्रतल से 3583 मीटर की ऊँचाई पर बाबा के दर्शन करने आते हैं ।वर्ष 2013 की केदारनाथ की आपदा पूरी केदारपुरी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी ।धाम में आने जाने के सारे रास्ते बंद हो चुके थे ।केंद्र व राज्य सरकारों की कार्यकुशलता से तेजी से धाम में पुनर्निर्माण के कार्यो को कर के नई केदारपुरी को बसाया गया है ।आज उसी का परिणाम की 2013 के बाद 2022 में केवल 4 माह में दस लाख यात्री धाम में आ कर बाबा के दर्शन कर चुके हैं । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वही विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में यात्रियों का नया रिकॉर्ड कायम हो रहा था । केदारनाथ धाम में इस यात्रा सीजन में यात्री दर्शन का नया कीर्तिमान हासिल हुआ है अब तक केदारनाथ में कुल 10,08083 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। जबकि अभी 2 महीने की यात्रा शेष है। ऐसे में आने वाले 2 महीनों के भीतर फिर यात्रा शुरुआत के जैसे ही यात्रियों के उमड़ने की संभावना है, जिससे इस साल कपाट बंद होने तक दर्शन करने वाले यात्रियों का नया और अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है
हमें खुशी है कि इस साल केदारनाथ यात्रा में दर्शन करने वाले यात्रियों का नया रिकॉर्ड बना है। सरकार, प्रशासन यात्रा से जुड़े सभी सरकारी विभागों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, बद्री केदार मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहितों, स्थानीय व्यापारियों, डंडी, कंडी एवं घोड़ा खच्चर संचालकों, हेलीकॉप्टर कंपनियों के सामूहिक सहयोग से संभव हो पाया है। अभी तक 10,08083 यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं। जबकि 2 माह की यात्रा शेष है। ऐसे में इस साल दर्शन करने वाले यात्रियों का नया कीर्तिमान बनेगा। सभी अधिकारी कर्मचारी एवं यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों को आगामी 2 महीने की यात्रा में और भी बेहतर तैयारियां करने के निर्देश दिए गए ताकि देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रशासन तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।