एवलांच हादसे में दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल और नवमी रावत को श्रद्धांजलि के रूप में वॉल पेंटिंग

उत्तरकाशी ।उत्तरकाशी की द्रोपती डांडा टू में एवलांच हादसे में एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और पर्वतारोही नवमी रावत की मृत्यु हो गई थी वही जनपद के युवा इन दोनों पर्वतारोहियों को अपने आइकॉन आइकॉन मनी आइडल है मानते हैं उनकी याद और सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में चित्रकार मुकुल बडोनी ने नवमी रावत पर्वतारोही सविता कंसवाल और नवमी रावत की पेंटिंग बनाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है उत्तरकाशी के युवा मानते हैं कि पर्वतारोही सविता कंसवाल और नवमी रावत को अपना आइडियल मानते हैं

इसी के चलते मुकुल चित्रकार ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के दीवाल पर पर्वतारोही सविता कंसल और नवमी रावत की सुंदर पेंटिंग बनाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है चित्रकार मुकुल का कहना है कि सविता कंसल उत्तरकाशी की शांति सविता कांसवाल ने माउंट एवरेस्ट और मकालु पर्वत को भी फतह किया उत्तराखंड का नाम रोशन किया इन दोनों पर्वतारोही को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए वॉल पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here