आये दिन पकड़े जा रहे हैं नेपाली शराब तस्करी करते हुए, लेकिन पुलिस पुलिस ये पता नही कर पा रही है किन ठेकों के द्वारा ये तस्करी कराई जा रही है ।

8 पेटी शराब के साथ 04 नेपालियों को कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनप्रयाग ।।पुुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान शराब तस्करी की शिकायतों पर गम्भीरता से सार्थक व सटीक कार्यवाही किये जाने के निर्देशों पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 04 नेपालियों के कब्जे से कुल 08 पेटी (प्रत्येक के कब्जे से 24 बोतल यानि कुल 96 बोतल अवैध शराब) की बरामदगी की गयी है। पकड़े गए अभियुक्त सूजन शाही पुत्र ममवीर शाही, निवासी ग्राम काली माटी, थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल।
मिलन शाही पुत्र रन शाही, निवासी ग्राम दुल्लू थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल।
नवीन शाही पुत्र महेन्द्र शाही निवासी ग्राम नमले, वार्ड नम्बर 5, थाना भैंसीगड, जिला दईलेख, नेपाल।
विमल शाही पुत्र विकास शाही, निवासी ग्राम दुल्लू थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल।
इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
यात्रा प्राम्भ से अबतक पुलिस के स्तर से कुल 34 मुकदमों में 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 1139 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, जिसकी अनुमानित मूल्य ₹ 7,40,350 है।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here