अवैध शराब का परिवहन करते हुए नारायकोटी निवासी को गुप्तकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
रुद्रप्रयाग ।। ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए कुछ ही समय शेष है लेकिन अवैध शराब का कारोबार करने वाले अभी से अपने अपने पड़ावों पर यात्रा सीजन के लिए महंगे धामो पर शराब बेचने के लिये यात्रा रूटों पर रख रहे है कुछ दिन पूर्व भी सोनप्रयाग पुलिस द्वारा 20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था ।पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों से रूद्रप्रयाग पुलिस अवैध शराब के प्रति धरपक्कड़ कर रही है जिससे आये दिन अवैध शराब की तस्करी करने वाले पक्कड़ में आ रहे हैं।श्री केदारनाथ धाम यात्रा के प्रारम्भ होने से पूर्व शराब तस्करी, अवैध भण्डारण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुप्तकाशी के नेतृत्व में थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा कालीमठ रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त महावीर भेतवाल पुत्र होरी भेतवाल निवासी ग्राम भेतसेम नारायणकोटि, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग को 48 हाफ मैक्डॉवेल व्हिस्की बॉटल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।