- यात्रा काल में अब तक लगभग साढ़े आठ लाख रुपए मूल्य की 1304 बोतल शराब की बरामदगी कर 38 मुकदमों में 60 अभियुक्त किये जा चुके हैं गिरफ्तार*
रुद्रप्रयाग ।। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में चारधाम यात्रा अवधि में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम में आज थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07FG 2216 वैगनार कार में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से इस वाहन में रखी 09 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेलल नम्बर वन व्हिस्की) बरामद होने पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। करण सिंह पुत्र श्री वीर सिंह निवासी ग्राम सिरवाड़ी बांगर पोस्ट सिलवाड़ी, तहसील जखोली, जिला रुद्रप्रयाग।
सूरवीर पुत्र श्री सते सिंह, निवासी ग्राम घंघासू पोस्ट बक्सीर, तहसील बसुकेदार, जिला रुद्रप्रयाग
विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस वर्ष के यात्रा काल में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने *आबकारी अधिनियम के तहत कुल 38 मुकदमों में 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1304 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, बरामद हुई शराब का अनुमानित मूल्य 8,47,600 है।* जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध धरपकड़ अभियान निरन्तर जारी है।