रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड ऊखीमठ में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए ऊखीमठ प्रशासन व पुलिस के संयुक्त चेकिंग चल रहा था । ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत 15 पेटी अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उखीमठ तहसील प्रशासन व थाना ऊखीमठ पुलिस के द्वारा अवैध खनन एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग के सम्बन्ध में संयुक्त कार्यवाही की गई, चेकिंग के दौरान पाली मनसूना क्षेत्र में एक वाहन UA07F9817 (सैंट्रो 🚙) को रोककर चेक किया गया।
उक्त वाहन से 15 पेटी (7 पेटी सोलमेट एवं 8 पेटी मैकडॉवेल) शराब बरामद हुई। इस वाहन में बैठे 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है। शराब तस्करी कर रहे दोनो अभियुक्तों की पहचान
महेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बावई थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग व अशोक पुत्र छोटिया निवासी ग्राम पठाली, थाना ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग रूप में हुई है