तिलवाडा । अतुल मॉडल पब्लिक हाईस्कूल तिलवाडा की स्थापना आज से 21 वर्ष पूर्व 5 मई 2004 को 26 छात्र छात्राओं के प्रवेश से शुरुवात हुई ।प्राम्भिक वर्षो में अतुल मॉडल पब्लिक स्कूल को पांचवी तक अंग्रेजी माध्यम से चलाया गया जिसमें तिलवाडा क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले गाँवो ने भी इसमें अपना सहयोग कर अपने पाल्यो का प्रवेश इस विद्यालय में कराया।विद्यालय के स्थापना काल के 21 वर्षों में यंहा से अध्यनरत छात्र छात्राएं ,चिकित्सा के क्षेत्र में ,स्वस्घ्य के क्षेत्र में ,प्रशासनिक व देश की रक्षा में अतुल्य योगदान दे रहे है ।इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र हर वर्ष नवोदय विद्यालय ,सैनिक स्कूल के लिए समय समय पर चयनित होते रहते है ।वर्तमान स्तिथि की अगर बात करे तो पिछले तीन वर्षों से उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 25 में हर वर्ष यंहा के 5 से अधिक छात्र छात्राएं निकलते है ।छात्रों की योग्यता केवल पढ़ाई नही बल्कि सांस्कृतिक ,योगा, पेंटिग व खेल कूद में भी जनपद रुद्रप्रयाग में अग्रणीय रहते है ।

आज अतुल मॉडल पब्लिक स्कूल तिलवाडा अपने 21 वर्ष के स्थापना काल मे दूसरी बार अपना वार्षिकोत्सव मना रहा है जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा विभिन प्रकार के सामाजिक,आर्थिक, देशभक्ति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई जनसरोकारों सहित नाट्य दर्शकों के सामने प्रस्तुत किये,
कार्यक्रम के मुख्यातिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष भारतभूषण भट्ट ने शिरकत की ।भारत भूषण भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय ने अपने स्थापना काल से ही अनेक आयाम छुए है और जनपद रुद्रप्रयाग ही नही बल्कि उत्तराखण्ड में अग्रणीय विद्यालय के रूप में जाना जाता है यंहा पर अध्यापन कार्य करने वाले सभी शिक्षकों के योगदान से ही आज छात्र आगे बढ़ रहे है।


कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती बन्दना से प्राम्भ किया गया साथ ही छात्र छात्रों द्वारा बाहर से आये सभी आगन्तुको का स्वागत गीत के द्वारा की गई।वार्षिकोत्सव में विद्यालय परिवार व प्रधानाचार्य ललित मोहन रावत द्वारा विद्यालय की पूरी रूप रेखा को सभी आगन्तुको के सामने रखा गया।अतुल पब्लिक स्कूल का हाईस्कूल परीक्षाफल हर वर्ष सत प्रतिशत रहता है और प्रतिवर्ष यहां के छात्र छात्राएं उत्तराखण्ड बोर्ड में मैरिड लिस्ट में अपना स्थान बनाते है ।वर्तमान में इस विद्यालत मे 500 छात्र छात्राएं अध्यनरत है जो नर्सरी कक्षा से लेकर 12 वी कक्षा तक संचालित हो रही है ।वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं द्वारा समाजिक सरोकारों से लेकर पलायन ,हर दिन ऐसे जिओ,बम बम बोले,गढ़वाली कुमाउनी गीत-जय हो कुमाऊँ जय हो गढ़वाल ,सुन मितवा,लावणी नृत्य,कुमाउनी छोलिया नृत्य,जीतू बगडवाल,हिमांचल नृत्य,पांडव नृत्य में द्रोपती चीरहरण के कार्यक्रम रखे गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here