अपनी बोली-भाषा के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीः माननीय सांसद श्री तीरथ सिंह*
*- माननीय सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने सांसद निधि से ’हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित करवाया पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह’*
*जनपद के 108 विद्यालयों को भेंट की पुस्तकें, पांच साहित्यकारों को का हुआ सम्मान*
माननीय गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत हिंदी भाषा के उत्थान एवं प्रचार-प्रसार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। रावत हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत शुक्रवार को रूद्रप्रयाग के 108 स्कूलों को हिंदी एवं साहित्य की पुस्तकें भेंट की गई। वहीं जनपद के पांच साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया।
जिले के पांच साहित्यकारों को मिला सम्मान
रुद्रप्रयाग जिले के शिक्षा, साहित्य-संस्कृति से जुडे 05 साहित्यकारों को माननीय सांसद श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा प्रशस्ति-पत्र, पुस्तकें एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें (1) श्री रमेश पहाड़ी (2) श्री जगदंबा प्रसाद चमोला (3) श्री कृष्णानंद नौटियाल (4) श्री अश्विनी गौड़ (5) श्रीमती कुसुम भट्ट शामिल रहे।